IND vs NZ T20: झारखंड का अगला ‘धोनी’ कौन? JSCA के अधिकारी ने दिया यह जवाब

India vs New Zealand T20 Series: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. अब रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 मार्च को पहला टी20 मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | January 24, 2023 9:45 PM
an image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जायेगा. जेएससीए के मीडिया वाइस प्रेसिडेंट जय कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया कि मैच के लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. तीन महीने के अंतराल में यह दूसरा मौका है तब हम इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करने वाले हैं. हम पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड के दर्शक टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और लोकल बॉय ईशान किशन को देखना पसंद करते हैं. उम्मीद है कि जिस प्रकार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने वनडे में प्रदर्शन किया है, टी20 में भी वैसा ही देखने को मिलेगा. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version