श्रीलंका के बाद किन देशों की तरफ बढ़ रहा है खतरा, इराक भी संकट में

श्रीलंका के संकट के बाद खाड़ी के देशों में शुमार इराक भी अब श्रीलंका की तरह जलने लगा है. ईरान समर्थित राजनीतिक दलों द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का चयन किए जाने के विरोध में सैकड़ों इराकी प्रदर्शनकारी बुधवार को ईरान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इराकी संसद में घुस गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 4:37 PM
an image

श्रीलंका के संकट के बाद खाड़ी के देशों में शुमार इराक भी अब श्रीलंका की तरह जलने लगा है. ईरान समर्थित राजनीतिक दलों द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का चयन किए जाने के विरोध में सैकड़ों इराकी प्रदर्शनकारी बुधवार को ईरान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इराकी संसद में घुस गए. इतना ही नहीं, इन प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन पर कब्जा जमाने के बाद हाई सिक्योरिटी वाले इलाके ग्रीन जोन पर कब्जा जमा लिया है.

इन प्रदर्शनकारियों में इराक के पावरफुल मौलवी मुक्तदा सदर अनुयायी भी शामिल बताए जा रहे हैं. माचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पावरफुल इराकी मौलवी मुक्तदा अल सदर के समर्थकों ने प्रधानमंत्री के लिए एक प्रतिद्वंद्वी गुट के नामांकन के विरोध में राजधानी बगदाद के हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन में संसद पर धावा बोल दिया.

इसके बाद वे नाचते गाते हुए संसद भवन में प्रवेश कर गए. वहीं, अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर प्रदर्शनकारी इराकी शिया लीडर मुक्तदा अल सदर के समर्थक हैं. प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version