Startup insights: जानें कैसे स्टार्टअप ने दिलाई कलाकारों को पहचान

startup insights: स्टार्टअप इंसाइट्स में बात झारखंड में साल 2018 में शुरु हुए स्टार्टअप कि जिनमें ट्राइबल और ट्रेडिशनल आर्ट को लोगों तक पहुंचाते हैं. झारखंड में स्टार्टअप शुरू करना किन चुनौतियों से भरा रहा और शुरूआत के 5 साल बाद शिल्पकारी आम जनता तक अपनी कितनी पकड़ बना पाया है.

By Neha Singh | June 9, 2024 5:42 PM
an image

startup insights: ट्राइबल और ट्रेडिशनल आर्ट को अपने बिजनेस मॉडल से पूरे देश में पहुंचाने का और लोगों को उनकी मन पसंदीदा कस्टमाइज्ड हैंड क्रॉफ्टेड प्रोडक्ट्स के लिए शिल्पकारी की शुरुआत हुई. शिल्पकारी के फाउंडर अतुल कुमार ने बताया कि किस तरह से इसकी शुरुआत कैसे हुई है. इस स्टार्टअप की प्रेरणा उन्हें उन आर्टिस्ट लोगों से मिली जो कलावान होने के बावजूद दर-दर की ठोकड़े खा रहे हैं. शिल्पकारी आज 6 राज्यों में फैली हुई है जहां के कलाकारों को उनकी कला का मान मिल रहा है. अपने स्टार्टअप को बनाने और आगे बढ़ाने में आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और आपने उनसे कैसे पार पाया? इस बात पर उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी सबको साथ लेकर चलने की है जिससे सबों का भला हो और सबकी मेहनत रंग लाए.

Also Read: देश को रोशनी देने का काम कर रहा बेूगसराय: सिद्दीकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version