Video : 60-40 नियोजन नीति के विरोध में अब मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे छात्र

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ और खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर अब छात्र मुख्यमंत्री आवास घेराव और संपूर्ण झारखंड बंद करने जा रहे है.

By Raj Lakshmi | April 3, 2023 3:14 PM
an image

राज्य की नई नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. डिजिटल आंदोलन और विधानसभा घेराव के बाद भी राज्य सरकार की ओर से नियोजन नीति से संबंधित किसी तरह की कोई नई घोषणा नहीं की गयी है. 60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ और खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर अब छात्र मुख्यमंत्री आवास घेराव और संपूर्ण झारखंड बंद करने जा रहे है. बता दें कि नई नियोजन नीति के विरोध में आज कई संगठन के छात्रों ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा, ’60_40 हकमार नियोजन नीति के विरुद्ध स्टूडेंट्स यूनियन पिछला तीन महीना के अंतराल लगातार कई आन्दोलन को एतिहासिक सफल बना चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा हमारी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास महाघेराव और 10 अप्रैल को सम्पूर्ण झारखंड बंद करने का निर्णय लिया गया.’

वहीं, झारखण्ड यूथ एशोसिएशन, झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन व तमाम छात्र संगठन, आदिवासी, मूलवासी सामाजिक संगठन ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. प्रेस को संबोधित करते हुए इमाम सफी ने कहा 08 अप्रैल का मुख्यमंत्री आवास घेराव व 10 अप्रैल का झारखण्ड बंद पुरी तरह शांतिपूर्ण व संवैधानिक रहेगा. आन्दोलन में गैर जिम्मेदाराना बयान या अन्य गतिविधि करने वाले को असमाजिक तत्व को आन्दोलन से बाहर किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version