ऐसा लगता है कि हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए खुशी के दिन फिर से लौट आए हैं, पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और अब गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के साथ. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 पहले ही 10000 टिकट बेच चुकी है. गदर 2 के लिए एडवांस बुकिंग रविवार को कुछ केंद्रों पर शुरू हुई और बीते दिनों नेशनल मल्टीप्लेक्स में खुली, और दोनों जगहों पर प्रतिक्रिया अद्भुत रही है. 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक फिल्म ने पीवीआर में 1700 टिकट, आईनॉक्स में 1200 टिकट और सिनेपोलिस में 5200 टिकट बेचे हैं. नेशनल सीरीज में गदर 2 से पहले ओएमजी 2 के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी, लेकिन गदर 2 को ओएमजी 2 को हराने में 30 मिनट से भी कम समय लगा, जिसकी बढ़त 6-7 घंटे थी. ओएमजी 2 ने 3 अगस्त को सुबह 11 बजे तक पीवीआर में 1100 टिकट, आईनॉक्स में 550 टिकट और सिनेपोलिस में 350 टिकट बेचे हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश