रोहित की कप्तानी, विराट का बल्ला, बूमराह की बॉलिंग और सूर्या का असंभव कैच, पलट गया मैच

T20 WC Final Review: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद रांची के युवा क्रिकेटर्स ने इस मैच का रिव्यू किया है. आप भी देखिए.

By Mithilesh Jha | June 30, 2024 4:06 PM
an image

T20 WC Final Review: वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का रोमांचक मुकाबला भारत ने जीत लिया. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. भारत की शुरुआती पारी में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा, लेकिन बाद में विराट कोहली, अक्षर पटेल ने स्थिति को संभाल लिया. बाद में गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन अक्षर पटेल के 16वें ओवर ने भारतीय दर्शकों को निराश कर दिया. इसके बाद बुमराह ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. आखिरी ओवर में जब 16 रन बचे थे, तो हार्दिक पंड्या को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद सौंपी. पंड्या की गेंद पर मिलर ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने उसे जिस अंदाज में बाउंड्री लाइन पर लपका, उसने दक्षिण अफ्रीका की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रांची के युवा क्रिकेटर्स ने इस मैच का रविवार को विश्लेषण किया. आप भी सुनिए इन छोटे क्रिकेटर्स ने कितना सटीक विश्लेषण किया है इस महत्वपूर्ण मैच का. रोहित शर्मा की कप्तानी से लेकर विराट कोहली की बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग और सूर्य कुमार यादव के द्वारा लिए गए असंभव कैच के साथ-साथ हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी के बारे में इनके क्या विचार हैं, इस वीडियो में देखिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version