VIDEO: Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah फेम गुरुचरण सिंह लौटे घर

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह 25 दिनों बाद घर पर लौट आए है. वो 22 अप्रैल से मिसिंग थे और पुलिस उनकी खोज में थी.

By Mahima Singh | May 18, 2024 5:27 PM
an image

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका के लिए फेमस हुए गुरुचरण सिंह, 25 दिन बाद आखिरकार घर लौट आए हैं. पूछताछ के दौरान अभिनेता ने बताया कि उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया है और धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में, उन्होंने अमृतसर और लुधियाना सहित कई शहरों में गुरुद्वारों का दौरा किया. बता दें कि बेटे के अचानक गुम हो जाने से अभिनेता के पिता ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 वर्ष, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था. वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर गया था, लेकिन न तो घर आया न ही मुंबई पहुंचा. उसका फोन भी बंद बता रहा है.” हालांकि अब जब गुरुचरण घर आ गए हैं, तो उनकी फैमिली और फैंस काफी खुश हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version