Video: मीसा भारती के नॉमिनेशन में तेज प्रताप यादव को गुस्सा क्यों आया?

तेज प्रताप को उनकी बहन मीसा भारती ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. इस बीच राबड़ी देवी और मीसा भारती ने मंच से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की. इस दौरान मंच पर मौजूद लोग तेज प्रताप को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह नहीं माने और एक बार फिर गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े. जिसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका.

By Abhishek Anand | May 16, 2024 1:02 PM
an image

Tej Pratap Yadav: पाटलिपुत्र लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल (एसकेएम) हॉल में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा के दौरान तेज प्रताप यादव एक कार्यकर्ता पर इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने उसे मंच पर ही धक्का दे दिया. धक्के की वजह से वो कार्यकर्ता नीचे गिर गया.

मीसा-राबड़ी ने तेज प्रताप को समझाया

इसके बाद नाराज तेज प्रताप को उनकी बहन मीसा भारती ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. इस बीच राबड़ी देवी और मीसा भारती ने मंच से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की. इस दौरान मंच पर मौजूद लोग तेज प्रताप को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वह नहीं माने और एक बार फिर गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े. जिसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका.

क्यों आया तेज प्रताप को गुस्सा

इसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने तेज प्रताप यादव और उस कार्यकर्ता को घेर लिया. जानकारी के मुताबिक सभा के दौरान मंच पर काफी भीड़ थी. इसी बीच गलती से कार्यकर्ता का पैर तेज प्रताप यादव के पैर पर पड़ गया. इसके बाद तेज प्रताप इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने उस कार्यकर्ता को धक्का दे दिया. मीसा भारती के नामांकन के बाद हुई इस जनसभा में पूरे लालू परिवार समेत राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version