Video : 1932 खतियान पर तेजस्वी यादव ने दिया सीएम हेमंत सोरेन का साथ

पार्टी सरकार के फैसले के साथ है. आदिवासी हेमंत सरकार की प्राथमिकता में हैं.

By Raj Lakshmi | February 13, 2023 2:33 PM
an image

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति’ व ‘नियोजन नीति’ पर कहा कि यह हेमंत सरकार का मुद्दा है. उनकी कैबिनेट ने इस पर निर्णय लिया है. कैबिनेट में हमारे भी मंत्री हैं. पार्टी सरकार के फैसले के साथ है. आदिवासी हेमंत सरकार की प्राथमिकता में हैं. ये बातें तेजस्वी यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन को मजबूत करेंगे. यहां से हमारा खास नाता रहा है. इसीलिए यहां शिबू सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन बनाया गया. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव समेत अन्य मुद्दों की वजह से झारखंड में कार्यक्रम नहीं कर पाये.

अब फिर से पार्टी जिलों में कार्यक्रम कर संगठन को धारदार बनायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा व आरएसएस को पनपने नहीं देंगे. यह पूछने पर कि झारखंड में राजद कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? उन्होंने कहा कि समय आने पर महागठबंधन में शामिल नेता के साथ बातचीत कर इस पर निर्णय लिया जायेगा. आपको बता दे कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. रांची आने के बाद तेजस्वी ने कहा कि वह लंबे समय से यहां आना चाहते थे लकिन जिस तरह की परिस्थिया बिहार में बनी हुई थी उस वजह से आ नहीं पा रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version