होली का त्योहार हर किसी को अंदर से उत्साहित कर देता है. खासकर तब जब होली के रंग में संगीत का धुन घुले तो हर कोई झूम उठता है. होली से पहले ही फगवा गीत और ढोलक पर बजने वाली धुन होली की तैयारियों का ही अंग माना जाता है. ऐसे में होली के वक्त ध्रुपद गायकी का भी खुब चलन होना है. आप भी सुनिए होली के रंग ध्रुपद गायकी के संग.
संबंधित खबर
और खबरें