Video: जमशेदपुर में द डिस्टिनग्विश्ड जेंटलमेन राईड का आयोजन, प्रोस्टेट कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

इसमें बड़ी संख्या में बाईक राइडर्स ने हिस्सा लिया. यह वैश्विक चैरिटी इवेंट है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित मोवेंबर फाउंडेशन के बैनर तल पूरे विश्व में इसका आयोजन होता है. जमशेदपुर इंडिया के लिए रोडमेल्टर्स इसका ऑफिशियल होस्ट है.

By Abhishek Anand | May 19, 2024 3:22 PM
an image

Video: प्रोस्टेट कैंसर और मेंस मेंटल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए झारखंड के जमशेदपुर समेत दुनिया भर में डिस्टिनग्विश्ड जेंटलमेन राईड का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बाईक राइडर्स ने हिस्सा लिया. यह वैश्विक चैरिटी इवेंट है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित मोवेंबर फाउंडेशन के बैनर तल पूरे विश्व में इसका आयोजन होता है. जमशेदपुर इंडिया के लिए रोडमेल्टर्स इसका ऑफिशियल होस्ट है. सभी प्रतिभागियों ने अंगरेजी परिधान पहन रखे थे और विंटेज बाईक के साथ राईड में शामिल हुए. सुबह 7 बजे जमशेदपुर के मोदी पार्क से शुरू होकर यह राईड होटल केनलाइट साकची तक पहुंचा. होटल केनलाइट में सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ डीके मिश्रा ने 70 राईडर्स को प्रोस्टेट कैंसर और मेंस मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी दी. जमशेदपुर से बीके गोस्वामी की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version