Viral Video: आपने कभी किसी नन्हें हाथी को भजन पर नाचते देखा है. अगर नहीं तो यह वायरल वीडियो आप का दिल जीत लेगा. बताया जा रहा है कि गुरुवायूर मंदिर की तरफ से तिरूचेंदुर मंदिर को एक बहुत ही खास भेंट दिया गया है एक नन्हा सा प्यारा हाथी. ये छोटा हाथी कोई आम हाथी नही है बल्कि यह गाने की धुन पर थिरकने का शौख रखने वाला अनोखा हाथी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर से लोग जैसे ही भजन गाना शुरू करते है. नन्हा हाथी खुशी के मारे भजन की ताल से ताल मिला कर नाचने लगता है. वो कभी अपने छोटे-छोटे पैरो को थिड़काता है तो कभी सूंड और कानों को हिलाते हुए अपनी खुशी को जाहिर कर नाचता है. सोशल मीडिया पर नन्हें हाथी के इस वीडियो ने लोगों के दिलों को जीत लिया है. अभी तक हजारों लोगों ने इस छोटे हाथी के वीडियो को देखते हुए अपने दोस्तों के साथ शेयर किया है. वीडियो आप देख सकते है@sucura_sukh के X अकाउंट पर.
संबंधित खबर
और खबरें