जहरीले कोबरा ने पुलिसवाले को डंसा, फिर तड़पकर खुद मर गया

जहरीले कोबरा सांप ने एक इंसान को काटा. काटने के बाद थोड़ी देर तड़पा और फिर मर गया. ये अजीबो-गरीब घटना हुई है झारखंड के जामताड़ा जिले में.

By SurajKumar Thakur | May 28, 2020 11:17 AM
feature

जहरीले कोबरा सांप ने इंसान का काटा. काटने के बाद सांप तड़पा और मर गया. ना-ना.आपने कुछ गलत नहीं सुना. ना ही मैंने गलती से इंसान की जगह सांप कह दिया है. दरअसल घटना ही ऐसी है. जहां जहरीले कोबरा सांप ने एक इंसान को काटा. काटने के बाद थोड़ी देर तड़पा और फिर मर गया. ये अजीबो-गरीब घटना हुई है झारखंड के जामताड़ा जिले में. यहां सांप ने एक पुलिसवाले को डंस लिया. पुलिसवाले को तो कुछ नहीं हुआ..अलबत्ता जहरीले कोबरा के ही प्राण पखेरू उड़ गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version