उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कहां गायब हो जाते हैं?

उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन सार्वजनिक रूप से दिखे तो खबर बनती है और ना दिखे तो उनकी मौत की अफवाहें उड़नी लगती है. क्या है किम जोंग उन के गायब होने का राज?

By Abhishek Kumar | May 4, 2020 9:02 PM
an image


उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन सार्वजनिक रूप से दिखें तो खबर बनती है और ना दिखे तो उनकी मौत की अफवाहें उड़नी लगती है. पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा था. दुनियाभर की मीडिया में एक ही बात की चर्चा थी कि आखिर किम जोंग उन कहां हैं? क्या उनकी मौत हो गयी है? इसी बीच किम जोंग उन ने तमाम अफवाहों को ब्रेक लगा दिया. किम जोंग करीब तीन हफ्तों के बाद एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर दिखे. क्या है किम जोंग उन के गायब होने का सच? आखिर कहां गायब हो जाते हैं किम जोंग उन? देखिए हमारी खास पेशकश.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version