UP की इस लाइब्रेरी में रखी है 1400 साल पुरानी दुर्लभ कुरान, औरंजजेब के फरमान भी रखे हैं सुरक्षित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद लाइब्रेरी में दुर्लभ कुरान की प्रदर्शनी लगाई गई. यहां दुनिया की सबसे छोटी कुरान पुस्तिका और सबसे बड़ी कुरान पुस्तक देखने को मिली. इस प्रदर्शनी में 1400 साल पुराना हजरत अली द्वारा लिखा कुरान भी देखने के लिए रखा गया.

By अनुज शर्मा | September 29, 2023 8:01 PM
an image

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद लाइब्रेरी में दुर्लभ कुरान की प्रदर्शनी लगाई गई, यहां दुनिया की सबसे छोटी कुरान पुस्तिका और सबसे बड़ी कुरान पुस्तक देखने को मिली. इस प्रदर्शनी में 1400 साल पुराना हजरत अली द्वारा लिखा कुरान भी देखने के लिए रखा गया. इस प्रदर्शनी में कुरान की ऐसी भी किताब रखी गई जिसकी लिखावट नीलम पत्थर से और सोने से की गई. वही मुगल शासको के समय में लिखी गई कुरान भी यहां देखने को मिली. खास बात यह है कि औरंगजेब के हाथ का लिखा हुआ कुरान कैलीग्राफी में मौजूद है. शाहजहां की बेटी जहांआरा के हाथ का लिखा हुआ कुरान भी यहाँ मौजूद है. एएमयू के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के म्यूजियम में नायाब तरीके से वैज्ञानिक पद्धति से कुरान को संभाल कर रखा गया है. जिसे प्रदर्शनी में नुमाया किया जा रहा है. विभिन्न धर्म के लोग इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version