सबसे बड़े ‘लड़ैया’ में बजरंग ने जीता कांस्य, टोक्यो में भारतीय रेसलर के दांव से विपक्षी पहलवान हारे

बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक के मुकाबले में कजाकिस्तान के रेसरल डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से तगड़ी शिकस्त दी.

By Abhishek Kumar | August 7, 2021 8:19 PM
an image

Tokyo Olympics Bajrang Punia: टोक्यो ओलंपिक के सोलहवें दिन शनिवार को कुश्ती के रिंग से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई. भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक का मैच जीत लिया. बजरंग पुनिया की जीत के साथ भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया. बजरंग पुनिया के मेडल जीतने के बाद भारत की मेडल टैली छह पहुंच गई. बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक के मुकाबले में कजाकिस्तान के रेसरल डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से तगड़ी शिकस्त दी. बजरंग पुनिया ने पहले पीरियड में ही बढ़त बना ली थी. वो आखिर तक बढ़त बनाने में कामयाब रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version