Unique Bridal Mehndi Design: ट्यूशन का प्यार, शादी का इकरार, मेहंदी में बयां हुई दास्तां!

Unique Bridal Mehndi Design Video: इस दुल्हन की अनोखी मेहंदी डिजाइन वीडियो छू लेगा आपका दिल. मेहंदी में ट्यूशन में शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी से लेकर शादी तक के सफर को मेहंदी की मदद से दिखाया गया है. अगर आपकी भी कुछ दिनों में शादी होने वाली है और मन में सवाल है कि कैसी मेहंदी लगाएं, तो जरूर देखिए इस वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | May 5, 2025 3:31 PM
an image

Unique Bridal Mehndi Design Video: हर लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है. कई लड़कियां तो वर्षों से इस दिन का सपना देखती हैं. यह दिन और खास हो जाता है जब आपकी शादी आपके बचपन के प्यार से हो. लड़कियों की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है जब उनके घरवाले उनकी पसंद से उनकी पसंद के लड़के से शादी करवाने के लिए मान जाते हैं.

प्यार की हर याद दिखी मेहंदी में

ऐसा ही हुआ इस दुल्हन के साथ जब इनके घरवाले इनकी शादी उनके बचपन के प्रेमी से करने के लिए माने, तब लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह अपनी शादी को और यादगार बनाने के लिए तैयारी में लग गई. उसने अपने पिया से पहले मुलाकात से लेकर शादी तक के सुहाने सफर का एक खूबसूरत मेहंदी अपने हाथों में लगाई, जिसमें वह उनके प्यार की शुरुआत से लेकर उनके सभी खास पलों की यादों को मेहंदी से उकेरा गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने हाथों की मेहंदी के बारे में एक्साइटेड होकर बताते हुए कहती है कि उनकी मेहंदी शुरुआत में उस पल को दिखाया गया है जहां ट्यूशन में महिला अपने प्रेमी को छुप-छुपकर देखा करती थी. उसके नीचे उस पल को दिखाया गया है जब दोनों रिलेशनशिप में आए और दोनों घंटों एक-दूसरे को देखते हुए बात किया करते थे. इसके अलावा उसकी मेहंदी में उसके माता-पिता और बहन को भी दिखाया गया है जो उन्हें शादी की चूड़ियां पहनाकर सजा रहे हैं.

मेहंदी में दिखा प्यार के इजहार से लेकर विवाह का दृश्य

महिला के दूसरे हाथों में डोली पर पिया के घर लेकर जाने वाला दृश्य दिखाया गया है. साथ ही महिला और उनके प्रेमी को फेरे लेते हुए भी दिखाया गया है. लेकिन इन सब के बीच जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है दोनों की तस्वीर. लड़की ने अपने हाथों के बीच बिल्कुल उनके जैसे दिखने वाली तस्वीर मेहंदी से बनवाई है. लड़की के साथ-साथ उस इंसान की भी तारीफ करनी पड़ेगी जिसने लड़की की खास यादों को इतनी खूबसूरती के साथ मेहंदी की मदद से हाथों में उतारा था.

यह भी पढ़े: Viral Video: शादी के दिन दूल्हे को जलाते हुए दुल्हन का वीडियो वायरल!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version