UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने आज, कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित किए. बताएं कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के अध्यक्ष महेन्द्र देव और बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने औपचारिक रूप से पत्रकार वार्ता में परिणाम घोषित किए. छात्र अब upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जा सकते हैं और अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपने बोर्ड परीक्षा के अंकों की जांच कर सकते हैं.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इस बार 10वीं 12वीं के रिजल्ट को रिकार्ड समय में घोषित किया है. बीते वर्ष 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ था. वहीं इस बार 20 अप्रैल यानी कि 5 दिन पहले ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. दोपहर दो बजे परिणाम घोषित गया. रिजल्ट prabhatkhabar.com पर भी देखा जा सकता है. यूपी बोर्ड 2023-24 सत्र में 5523308 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें 10वीं के 2947311 और 12वीं के 2577997 छात्र-छात्राएं थीं. कुल 324008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश