अलीगढ़: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बोले- कुछ लोग नहीं चाहते कि मुसलमानों को मिलें बराबरी का हक

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी सोमवार को सर्किट हाउस में मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को समानता का अधिकार नहीं दिये जाने के विरोध में है. आज उन्हीं लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | July 3, 2023 9:54 PM
feature

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट इस देश के लिए बहुत जरूरी है. कुछ लोग साजिशन नहीं चाहते कि मुसलमानों को बराबरी का हक मिले. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से अल्पसंख्यकों के कल्याण, उनकी तरक्की, बच्चों की शिक्षा और न्याय मिल सकेगा . उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर हो, ताकि दीनी तालीम के साथ तकनीकी ज्ञान भी हासिल करें. आर्टिकल 44 के तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की आवश्यकता है, क्योंकि देश का मुसलमान गरीब , पिछड़ा और अशिक्षित है. जिसको अच्छी शिक्षा मिले. गरीबी दूर हो. लेकिन कुछ लोग मुसलमानों को समानता का अधिकार नहीं दिये जाने के विरोध में है. आज उन्हीं लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी सोमवार को सर्किट हाउस में मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version