Agra: एक ट्वीट से ताजमहल का दाग हटाने वाली 10 साल की Licypriya का देखें Exclusive Interview

Agra News: 10 साल की एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंजुगम ने ताजमहल के बाहर फैली गंदगी के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने 21 जून को ताजमहल के बाहर यमुना नदी के किनारे प्लास्टिक और कूड़े के ढेर की एक फोटो शेयर की थी.

By Rajat Kumar | July 3, 2022 7:15 PM
an image

10 साल की एनवायर्नमेंट एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंजुगम ने ताजमहल के बाहर फैली गंदगी के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने 21 जून को ताजमहल के बाहर यमुना नदी के किनारे प्लास्टिक और कूड़े के ढेर की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो के वायरल होने के बाद आगरा नगर निगम ने सफाई एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना लगा दिया. जिसके बाद ताजमहल के उस हिस्से में फैली गंदगी को भी हटा लिया गया था. देखें लिसिप्रिया का Exclusive Interview

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version