
PM Modi Jabra Fan: पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को काशी से जुड़ी कई परियोजनाओं के लोकापर्ण के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान एक ऐसा शख्स भी था, जिसका सपना ही पीएम नरेंद्र मोदी थे. उनका सपना बस इतना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस एक कप चाय पिला सकें. हम बात कर रहे हैं बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक कुमार साहनी की, जो नींबू की चाय को ‘मोदी चाय’ के नाम से बेचते हैं. वो पीएम मोदी को भगवान मानते हैं. वो पीएम मोदी की हर जनसभा और रैली में इस उम्मीद से आते हैं कि कभी ना कभी वो पीएम मोदी को एक कप चाय अपने हाथ से पिला सकें.