Nain Ta Heere Song: वरुण धवन और कियारा आडवाणी का रोमांस, ‘जुग जुग जियो’ का नया गाना रिलीज

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आनेवाली फिल्म जुग जुग जियो के निर्माताओं ने गुरुवार को "नैन ता हीरे" नामक रोमांटिक ट्रैक जारी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 6:26 PM
feature

Nain Ta Heere Song: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आनेवाली फिल्म जुग जुग जियो के निर्माताओं ने गुरुवार को “नैन ता हीरे” नामक रोमांटिक ट्रैक जारी कर दिया गया. गुरु रंधावा और असीस कौर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. वीडियो एक लव असेंबल है जिसे हम अक्सर हिंदी फिल्मों में देखते हैं. वरुण और कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है और दोनों एकदूजे से अपने प्यार का इजकार करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version