Video: मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री गिराते समय हेलीकॉप्टर क्रैश, स्थानीय लोगों ने किया बचाव

बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की जिम्मेदारी अब सेना के हेलीकॉप्टरों ने संभाल ली है. यह कार्य पिछले तीन दिनों से जारी है और सीतामढ़ी से शुरू होकर अन्य जिलों में फैल गया है. लेकिन बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत सामग्री गिराते समय अचानक बाढ़ के पानी में गिर गया

By Anshuman Parashar | October 2, 2024 5:25 PM
an image

बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की जिम्मेदारी

बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की जिम्मेदारी अब सेना के हेलीकॉप्टरों ने संभाल ली है. यह कार्य पिछले तीन दिनों से जारी है और सीतामढ़ी से शुरू होकर अन्य जिलों में फैल गया है. लेकिन बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक वायुसेना का हेलीकॉप्टर राहत सामग्री गिराते समय अचानक बाढ़ के पानी में गिर गया.

ये भी देखें : मैं सत्ता का भूखा नहीं… लेकिन मुझे प्रधानमंत्री से कोई अलग नहीं कर सकता, चिराग का विपक्ष को संकेत

पायलट और अन्य जवान घायल हो गए

हेलीकॉप्टर के पायलट और अन्य जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को गोरखपुर रेफर इय गया है. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में सक्रियता दिखाई और बचाव दल के सदस्यों को जल में से बाहर निकालने में मदद की. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर क्षेत्र में हुई.

राहत सामग्री लेकर जा रहा वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर जमा हो गए और बचाव कार्य में जुट गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version