Video: ट्रेन में महिला ‘वकील’ ने कर दिया बखेड़ा, टिकट था नहीं और गिना रही थीं रेलवे की कमियां, देखें वीडियो

Video: चोरी भी और सीना जोरी भी... जी हां रेलवे में इस महिला की करतूत देखकर तो यही लगता है. बता दें, एक महिला ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही थी. जब टीटी ने टिकट मांगा को महिला अपनी दबंगई दिखाने लगी.

By Pritish Sahay | September 18, 2024 12:54 PM
an image

Video: भारत में बिना टिकट ट्रेन में ट्रैवल अक्सर कई लोग कर लेते हैं. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा देखा है कोई बिना टिकट यात्रा भी करे और टीटी से दबंगई भी करने लगे. चलिए हम आज आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हैं. यह महिला ट्रेन के एसी टू टीयर के ऊपरी बर्थ पर बड़े आराम से बिना टिकट यात्रा कर रही थीं. जब टीटी ने इनसे टिकट मांगा तो महिला, जो पेशे से वकील भी हैं, ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी . पहले तो उन्होंने टीटी पर टिकट फाड़ने का आरोप लगाया . जब टीटी ने उनका बर्थ पूछा तो उन्होंने टायलेट में गंदगी से लेकर रेलवे में तमाम तरह की असुविधाएं गिनाने लगीं. आप भी देंखे ट्रेन में वकील महिला की दबंगई का ये वायरल वीडियो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version