Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे बच्चों के बीच दोस्ती और आपसी प्रेम देखने को मिल रहा है. नेपाल के एक स्कूल में पूरी कक्षा के बच्चों ने मिलकर पैसे इकट्ठा किया. ताकि उनका एक दोस्त, जो आर्थिक रूप से कमजोर था वह उनके साथ पिकनिक पर जा पाए. वीडियो में स्कूल के बच्चों को बेंच के ऊपर पैसे रखकर गिनते देखा जा सकता है. तभी वहां एक महिला टीचर आ जाती हैं और उनसे पूछती हैं,”आप लोग ये पैसे क्यों इकट्ठा कर रहे हैं?” तब उनमें से एक छात्र कहता है कि ये पैसे हमारे दोस्त प्रिंस के पिकनिक ट्रिप के लिए हैं. यह सुनकर वह बच्चों को कहती हैं,”तुम लोगों के पैसे इकट्ठा करने की कोई जरूरत नहीं है, मैं उसके लिए पैसे दे दूंगी”. जिस पर सभी बच्चे मना कर देते हैं और जमा किया गया पैसा ला कर उन्हें देते हैं. यह देख प्रिंस इमोशनल होकर रोने लगता है और उन्हें गले लगा लेता है. बच्चों के बीच ऐसी गहरी दोस्ती देख टीचर की आंखें भी नम हो जाती हैं. वह इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @mesangye नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखती हैं, आज मैंने दोस्ती का सबसे खूबसूरत नजारा देखा. इन मासूम बच्चों ने मुझे याद दिलाया कि एक-दूसरे की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ी अच्छाई है. मैं प्रार्थना करती हूँ कि ये नन्हे फरिश्ते अपनी मासूमियत और भलाई बनाए रखें.”
संबंधित खबर
और खबरें