VIRAL VIDEO : देखिए बेजुबान की ममतामयी तस्वीर, देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप

VIRAL VIDEO : कहते हैं दुनिया में किसी बच्चे को मां से अधिक प्यार करने वाला कोई नहीं होता. इंसान अपनी बात और जज्बात कहकर जता देते हैं लेकिन बेजुबानों की ममता उनकी एक्टिविटी से झलक उठती है ऐसा ही एक वीडिया सोशल मीडिया पर छाया है जो उस गाने का मर्म बताता है कि 'तुझे सब पता है ना मेरी मां'

By Meenakshi Rai | December 8, 2023 12:24 PM
an image

VIRAL VIDEO :हम सब को अपने बचपन की बातें जब भी याद आती है तो याद आता है कि कैसे मां पिताजी की डांट से बचाती थी. भले ही खुद कितनी भी डांट लगा लें लेकिन मजाल है कि किसी भी मां के सामने उसके बच्चे को कोई हाथ लगाए या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. मां का प्यार कुछ ऐसा ही होता है उसकी डांट में दुलार छिपा होता है. इंसान हो या जानवर मां तो मां होती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे. कि मां की ममता क्या होती है.

इस वायरल वीडियो में पेट लवर अपने पेट की खुराफात पर डांट लगा रही है कुत्ते के प्यारे से छोटे बच्चे ने शायद किसी सामान को तोड़ दिया है अब गुस्सा होना तो लाजिमी है तो जिसने किया है उसे डांट मिलने लगी तो मां का कोमल दिल उसे देख नहीं पाया और हर डांट से बचाने की कोशिश करने लगी भले बोल नहीं पा रही लेकिन अपने हाथों से बच्चे को बचाती और अपनी छत्रछाया में कलेजे से चिपकाती दिखी जितने भी लोगों ने इस वीडियो को देखा उसका मन मां शब्द के सम्मान में इमोशनल हो गया

ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि ऐसी कई वीडियो हैं जो खूब वायरल हैं अब जरा इस वीडियो को देखें कैसे बच्चे के लिए माँ की आँखें ममता बरसाती है


Also Read: VIRAL VIDEO ANIMAL: आपका प्यारा PET भी क्या दिखाता है नखरा, देखिए किस ट्रिक्स से उसने चुपचाप खा ली दवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version