Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स तीन मंजिला बिल्डिंग से हाई वोल्टेज बिजली की तारों पर कूद जाता है. उसके बाद वह वहां से नीचे दुकान की छत पर जा गिरता है. दावा किया जा रहा है कि यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग इलाके का है, जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में बिल्डिंग की छत पर चढ़कर हाथों में छड़ी लेकर अजीबो-गरीब हरकत करने लगता है और देखते ही देखते वहां से छलांग लगा देता है. जिसे देख लोग दहशत में आ जाते हैं और चीखने-चिल्लाने लगते हैं. थोड़ी देर बाद आदमी एकदम से खड़ा हो जाता है और वहां मौजूद लोगों पर पत्थर फेंकने लगता है. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंच जाती है और उस व्यक्ति को अपने साथ ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए चिंता जताई है. इस वीडियो को शेयर किया है @NazneenAkhtar23 नाम के यूजर ने X प्लेटफॉर्म पर.
संबंधित खबर
और खबरें