पति-पत्नी कोर्ट आए थे तलाक लेने, लेकिन पति ने गाया ऐसा गाना, पत्नी ने कहा अब नहीं लूंगी तलाक

Viral Video: तलाक लेने पहुंची महिला ने अपने पति का गाना सुनकर अपना फैसला बदला दिया. उसने कहा कि अब तलाक नहीं लेना है.

By Neha Kumari | March 21, 2025 1:40 PM
feature

Viral Video: पति-पत्नी के झगड़े और तलाक की कई खबरें आपने सुनी और देखी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी अदालत में आए किसी पति-पत्नी को देखा है जिन्होंने गाने की मदद से अपने तलाक के फैसले को ही बदल दिया? अगर नहीं, तो यह वीडियो आपको जरूर हैरान कर देगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @VishalMalvi नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है.

दरअसल, एक पति-पत्नी किसी विवाद के कारण अलग होने का फैसला करते हैं, जिसके लिए वे कोर्ट में याचिका दायर करते हैं. कोर्ट द्वारा दिए गए दिन दोनों कोर्ट में पहुंचते हैं. दोनों के केस की सुनवाई भी होती है, लेकिन जब दोनों कोर्ट रूम से बाहर निकलते हैं, तब पति अपनी पत्नी को देख ‘न सिखा तेरे बिन जीना’ गाना गाने लगते हैं. जिसे सुन पत्नी भावुक हो रोने लगती है और अपने पति को गले से लगा लेती है. साथ ही तलाक के फैसले को भी बदल देती है.

यह भी पढ़े: Viral video: दिल्ली में 3 युवाओं का अकबर रोड बोर्ड पर काला रंग पोतने का वीडियो सामने आया.

यह भी पढ़े: Viral Video: दिल छू लेगा आदमी का कुत्ते के प्रति पिता जैसा प्यार, वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version