लंगूर और नन्ही सी बच्ची के बीच प्यार भरी नोक झोंक देख भर आएगा दिल, देखें Viral Video
लंगूर और एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची उसके नन्हे से बच्चे के साथ खेलना चाहती है और दोनों में प्यार भरी तकरार चल रही है.
By Rinki Singh | June 8, 2024 2:42 PM
Viral Video: कहते हैं ना प्रेम की कोई भाषा नहीं होती है… कुछ ऐसा ही दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. इस वीडियो में एक छत पर कुछ लंगूर इकट्ठा हैं. उसी छत पर एक बच्ची भी है, जो बार-बार एक लंगूर के छोटे से बच्चे को उससे छीनने की कोशिश कर रही है. एक पल को लंगूर अपने बच्चे को उसे गोद में लेने देती है, लेकिन अगले ही क्षण छीनने आ जाती है. बच्ची यह सब मूंगफली का लालच देकर कर रही है.
वह बच्ची फिर नहीं मानती और जाकर लंगूर से उसके बच्चे को लेने की कोशिश करने लगती है. इस वीडियो को देखकर एक बात समझ में आती है कि लंगूर अपने बच्चे को देना तो नहीं चाहती. लेकिन छोटी बच्ची पर हमला भी नहीं कर रही. वह समझ रही है की छोटी बच्ची उसके बच्चे के साथ खेलना चाहती है. इसीलिए वह बिना कोई नुकसान पहुंचाए सिर्फ अपने बच्चों को वापस ले रही है क्योंकि उसका बच्चा भी अपनी मां के पास ही रहना चाहता है.
जैसे मनुष्य के बच्चे अपने मां से अलग नहीं होना चाहते वैसे ही इस लंगूर का बच्चा भी अपनी मां से अलग नहीं होना चाह रहा है और वह छोटी बच्ची बार-बार उसके बच्चे को लेने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो को देखकर बहुत सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि बच्ची की ऐसी हरकत से लंगूर उस पर हमला भी कर सकता था पर उसने ऐसा नहीं किया.