Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी ट्रेन के 3 एसी में बैठकर सफर कर रहा होता है. तभी टीटीई आ जाता है और उसे टिकट मांगता है. जब उसे पता चलता है कि उसके पास टिकट नहीं है, तो वह उनसे कहता है कि ‘टीटीई क्या वर्दी वालों से टिकट नहीं मांगता है? जनरल का टिकट नहीं है और 3 एसी में सफर कर रहे हो.’ साथ ही टीटीई उसे डांटते हुए कहता है,‘घर का राज चल रहा है, कहीं भी जाओ, कुछ भी करो.’ इसके बाद टीटीई उन्हें वहां से जनरल में जाने को कहता है. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि ‘उठो यहां से, जनरल में जाओ, स्लीपर में भी नहीं देखना तुम.’ इस वीडियो ने बता दिया है कि टीटीई की पावर क्या होती है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर टीटीई की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किया है@gharkekalesh नाम के यूजर ने प्लेटफार्म पर.
संबंधित खबर
और खबरें