Viral Video: क्लास से बच्चा चुराती दिखी औरत, आखिर क्या था कारण

फेसबुक के एक वायरल वीडियो में हमे देखने को मिलता है कि कैसे बच्चों अपनी सुरक्षा के बारे में सिखाने के लिए उन्हें क्लास में एक औरत बहुत सारी चीजों को देने का प्रयास करती है जैसे कुछ खाने का या खेलने का सामान.

By Saurabh Poddar | April 9, 2024 10:56 AM

Viral Video: बच्चे बहुत ही मासूम होते हैं, वह किसी पर भी जल्दी विश्वास कर लेते ,जिसकी वजह से बहुत सारे लोग इसका गलत फायदा उठाते है. हम आए दिन न्यूज़ में बच्चों के गायब होने के केसेस के बारे में सुनते हैं. इससे हमे सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि हम नहीं जानते कब हमारे न ध्यान देने पर कोई हादसा हो जाए . बच्चों को अपनी सुरक्षा करना सिखाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बहुत बार मासूम बच्चे को खतरनाक हादसों का शिकार बन जाते हैं. यह बताना जरूरी है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज न ले और न ही उनके बहकावे में आकर उनके साथ कहीं भी जाए.

फेसबुक के एक वायरल वीडियो में हमे देखने को मिलता है कि कैसे बच्चों को अपनी सुरक्षा के बारे में सिखाने के लिए उन्हें क्लास में एक औरत बहुत सारी चीजों को देने का प्रयास करती है जैसे कुछ खाने का या खेलने का सामान. जैसे ही एक बच्चे ने उस औरत से चिप्स का पैकेट लिया वह उस बच्चे को उठाकर ले गई. इस घटना को देख बाकी बच्चे सहम गए और औरत के लौटने पर वह जो भी चीज उन्हें दे रही थी कोई भी बच्चा उसे लेने को तैयार नहीं हुआ. सभी जान गए थे कि अगर लालच किया तो वह औरत उन्हें भी उठा लेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version