Video: विराट कोहली ने बर्थडे पर जमाया 49वां शतक, कर ली सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकार्ड की बराबरी कर ली. जब कोहली ने विराट रिकॉर्ड बनाया तो ‘कोहली कोहली ’ के शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. कोहली ने हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और आसमान की ओर देखा.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2024 11:41 AM
feature

विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर 49वां वनडे शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस उपलब्धि पर विराट ने कहा कि यह सपनों के सच होने जैसा है. उन्होंने इस लम्हे के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया. कोहली ने 121 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए जिससे भारत ने ईडन गार्डन की धीमी पिच पर पांच विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 77 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version