आज रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी है. इसे लेकर महिला, पुरुष, युवा के साथ बुजुर्ग वोटर्स में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस उपचुनाव में यूपीए-एनडीए सहित कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, उपचुनाव में कुल 335734 मतदाता जिनमें 173550 पुरुष व 162184 महिला मतदाता है, अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदाता वोट देने के लिए लोग अपने घरों से निकलने लगे. वहीं 11 बजे तक 32.51% तक वोटिंग हुई है. बूथ नंबर 198 में प्रियंका कुमारी ने पहली बार वोटिंग कर काफी खुश दिखीं. वहीं, बूथ नंबर 239 पर शंकर पोद्दार और 241 में शाहिद ने भी अपना पहला वोट डाला.
संबंधित खबर
और खबरें