Video: पटना में अपराधियों को दबोचने पिस्टल लेकर उतरी ‘लेडी सिंघम’, 4 गिरफ्तार

Patna Encounter: पटना में मंगलवार को गोलीबारी करने के बाद कुछ अपराधी एक घर में छुप गए थे. जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई. मौके पर कई थानों की पुलिस और एसटीएफ हथियार लेकर किसी भी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार थी.

By Anand Shekhar | February 18, 2025 6:54 PM
an image

Patna Encounter: पटना के कंकड़बाग स्थित राम लखन पथ पर मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. रंगदारी नहीं दिए जाने पर अपराधियों ने यहां फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. पटना एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसटीएफ और ब्लैक कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया. अपराधी पहले बाहर फायरिंग कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वे एक घर में छिप गए और वहां से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस भी हथियारों के साथ पूरी तरह से अलर्ट थी. इस दौरान एसटीएफ और ब्लैक कमांडो एके 47 के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे और महिला पुलिस कर्मी भी हथियारों के साथ पूरी तरह से अलर्ट थीं. आखिरकार पुलिस ने मामले में करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन चलाया और बिना किसी जान-माल के नुकसान के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, ‘चूंकि उस बिल्डिंग में आम नागरिक थे, इसलिए पुलिस ने काफी धैर्य से काम लिया. पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं हुई. सभी आम नागरिक सुरक्षित हैं.’

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version