VIDEO: पश्चिम बंगाल में फिर बड़ा धमाका, 8 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

पश्चिम बंगाल में फिर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. घटना में अब तक आठ लोगों की मौत की सूचना है. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. 10 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. विस्फोट के बाद ईंट-सीमेंट से बना मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

By Jaya Bharti | August 27, 2023 3:29 PM
feature

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार (27 अगस्त) की सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इसमें कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया है कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ, जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित दत्तपुकुर थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल इलाके में कई लोग पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक छह शव मिले हैं. विस्फोट में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मई में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ऐसा ही विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version