Anamika Shukla : एक टीचर, 25 स्कूल और 1 करोड़ कमाई, जानिए यूपी के टीचर कांड का सच

anamika shukla, UP Fake teacher case, anamika shukla teacher in up: अनामिका शुक्ला फर्जी शिक्षिका प्रकरण के बारे में आपने जरूर सुना होगा. मामले का खुलासा यूपी के बागपत जिला स्थित बड़ौत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से हुआ.

By SurajKumar Thakur | June 12, 2020 7:01 PM
feature

अनामिका शुक्ला (anamika shukla) फर्जी शिक्षिका प्रकरण के बारे में आपने जरूर सुना होगा. मामले का खुलासा यूपी के बागपत जिला स्थित बड़ौत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से हुआ. यहां एक ऑडिट के दौरान पता चला कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के पद पर कार्यरत अनामिका शुक्ला अलग-अलग स्कूलों में काम कर रही है.

पहले खबरें आई कि इस दौरान उसने 13 महीने में तकरीबन 1 करोड़ रुपये का वेतन भी उठाया था. हालांकि प्रारंभिक जांच में 1 करोड़ रूपये वेतन वाली बात गलत निकली. ये भी पता चला है कि केवल 8 स्कूलों में ऐसा किया गया था. हालांकि, मामला सामने आते ही यूपी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version