Jharkhand: मंत्रिमंडल में कब फुल होगी मंत्रियों की सीट?

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज हो गइ है. अगामी चुनाव में हार-जीत के दावों के बीच ही जो वर्तमान में उठापटक की स्थिति है वह मंत्रिमंडल पर है.

By Raj Lakshmi | June 17, 2024 4:20 PM
an image

झारखंड में इस वक्त विधानसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है. चूंकि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज हो गइ है. अगामी चुनाव में हार-जीत के दावों के बीच ही जो वर्तमान में उठापटक की स्थिति है वह मंत्रिमंडल पर है. दरअसल झारखंड में कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद से ही मंत्रिमंडल में एक जगह खाली हो गइ है. अब इस खाली सीट किसके भाग्य में होगी, इसपर चर्चा तेज है. इसके साथ ही झारखंड में 12वें मंत्री की सीट भी खाली है. चर्चा है कि गांडेय उपचुनाव जीतने के बाद अब कल्पना सोरेन 12वें मंत्री के दौर पर मंत्रीमंडल का हिस्सा हो सकती है. लेकिन इस बीच कांग्रेस कोटे से 11वां मंत्री कौन होगा, इसपर अब भी सवाल बना हुआ है. उड़ती फिरती खबर आई की संभवत 18 जून को मंत्रीमंडल का विस्तार हो सकता है. इस बाबत पूछे जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस जब नाम दे, तो उसी दिन मंत्रिमंडल विस्तार हो जायेगा. एक बर्थ कांग्रेस कोटे का ही खाली हुआ है. तो जाहिर है कांग्रेस के ही किसी विधायक को मंत्री बनाया जाना है. झामुमो फिलहाल मंत्रिमंडल की रेस में नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version