ओडिशा में आज बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. क्योंझर जिले के विधायक मोहन माझी राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. मूल तौर पर मोहन आदिवासी बहुल और खनिज समृद्ध क्योंझर जिले के रायकला गांव से ताल्लुक रखने वाले हैं. उनके पिता चौकीदार थे. वर्ष 2000 में क्योंझर के विधायक चुने जाने से पहले वह गांव के प्रधान थे. इसके बाद 4 बार – वर्ष 2000, 2004, 2019 और 2024 में विधायक चुने गए. अभी हुए लोकसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर सीट पर वापसी की थी. वहीं, सीएम पद का चेहरा चुने जाने पर मोहन माझी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, भाजपा ने ओडिशा में बहुमत हासिल किया और राज्य में सरकार बनाने जा रही है. मैं राज्य के 4.5 करोड़ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. मोहन माझी विपक्ष में रहते हुए सराकर पर काफी हमलावार रहे थे. पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक की भूमिका में थे.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश