बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति बिजनेसमैन भरत तख्तानी एक दूसरे संग तलाक ले रहे हैं. जी हां कपल ने एक बयान में घोषणा की है कि उनकी शादी खत्म हो गई है. स्टार्स ने कहा, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव की वजह से हमारी बेटियों के साथ जो अच्छा होगा, वो करना हमारा फर्ज रहेगा. आप इस कठिन समय में हमारा साथ दें और पर्सनल स्पेस भी रखें.” बता दें कि ईशा और भरत ने साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे पारंपरिक समारोह में शादी कर ली थी. उनकी दो बेटियां हुईं, राध्या और मिराया. इधर रेडिट के एक पोस्ट को देखें तो कहा जा रहा है कि भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और उनकी कथित गर्लफ्रेंड बैंगलुरु में रहती है. ईशा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. भरत के साथ उनके अलगाव की अफवाहें तब उड़ीं जब उन्हें हेमा के 75वें जन्मदिन समारोह में नहीं देखा गया. ईशा ने विनय शुक्ला की 2002 की रोमांटिक थ्रिलर कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने एलओसी: कारगिल (2003), युवा (2004), धूम (2004), दस (2005) और नो एंट्री (2005) जैसी हिट फिल्मों में एक्टिंग की. उन्होंने 2012 में रोडीज X2 पर एक गैंग लीडर के रूप में भी काम किया और 2022 में डिज्नी + हॉटस्टार पर रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के साथ स्ट्रीमिंग की शुरुआत की, इसके बाद पिछले साल अमेज़ॅन मिनी टीवी पर हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में भी नजर आई.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश