लाओ हमारे एक लाख…कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगी लाइन

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद नेता अपनी-अपनी सरकार बनाने में लगे है. वहीं कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किये थे अब उसकी मांग को पूरी करने के लिए लखनऊ की कुछ महिलाएं कांग्रेस दफ्तर पहुंची.

By Kunal Kishore | June 5, 2024 8:11 PM
an image

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 5 जून की सुबह एक रोचक घटना घटी. लखनऊ में कुछ महिलाएं कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पार्टी मुख्यालय पहुंच गईं और एक लाख रुपये की मांग करने लगीं. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एक घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें गारंटी कार्ड दिया गया था, जिसमें महिलाओं को एक लाख रुपये देने की बात थी.

महिलाओं ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने गारंटी कार्ड देकर एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है, हम उसे ही लेने आए हैं. सुबह जब वे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया.

इस बारे में पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि ये गारंटी कार्ड चुनाव से पहले लोगों को दिए गए थे. उस समय बताया गया था कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं का एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सुबह जो महिलाएं आई थीं, उन्हें गारंटी कार्ड दिया गया है. लेकिन अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version