YEAR ENDER 2020: थोड़ी भीगी और थोड़ी नम, कोरोना संकट में ज़िंदगी का गम, गुजरते साल की 25 खास यादें

YEAR ENDER 2020: दुनियाभर में चंद दिनों के बाद नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. साल 2020 में सबसे खराब अनुभव कोरोना संकट को लेकर रहा. इसके साथ ही कई घटनाओं ने हमारे दिल और दिमाग पर अपना असर छोड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 7:08 PM
an image

YEAR ENDER 2020: दुनियाभर में चंद दिनों के बाद नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. साल 2020 में सबसे खराब अनुभव कोरोना संकट को लेकर रहा. इसके साथ कई घटनाओं ने हमारे दिलो-दिमाग पर अपना असर छोड़ा है. कोरोना संकट के दौरान प्रवासियों के पलायन की कई तसवीरें सामने आई. 11 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज की एक तसवीर में प्रवासियों के दर्द को उकेर दिया. मोबाइल से शख्स परिवार वालों से बात करते हुए इमोशनल हो गया. यहां देखिए 2020 की 25 खास तस्वीरें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version