चीन के अनुसार गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने भूकंप को लेकर बताया कि सोमवार रात 23:59 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में तेज भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये. चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट की ओर से बताया गया कि गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप की वजह से कम से कम 111 लोगों की जान गई है. वहीं 230 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ‘ऑल-आउट’ ऑपरेशन का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान काउंटी और डियाओजी के साथ-साथ किंघई प्रांत में हुआ है. यहां कई इमारतें गिर गईं है जिसके मलबे में लोग दब गये. यहां राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब