America News: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, घरों के ऊपर जा टकराया विमान, कई लोगों की मौत

अमेरिका के पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में शनिवार की सुबह एक छोटा विमान कई मकानों से टकराते हुए जमीन पर जा गिरा. अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि विमान में दो लोग सवार थे जिसमें से एक अभी भी लापता है. घर पर विमान गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prerna Kumari | September 1, 2024 12:36 PM
an image

America News: अमेरिका के पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में शनिवार की सुबह एक छोटा विमान कई मकानों से टकराते हुए जमीन पर गिरा. इस विमान हादसे से कई घरों में आग भी लग गई और तीन लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि विमान में दो लोग सवार थे जिसमें से एक अभी भी लापता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि विमान जिन घरों से टकराया था उन घरों में आग लगी हुई है, जबकि आसपास के घरों से काला धुआं निकल रहा है.

यह भी पढ़ें Bangladesh Updates: बांग्लादेश में हिंदुओं का जीना हुआ और भी मुश्किल, अब जबरन छीनी जा रही हैं नौकरियां

छः परिवारों को करना पड़ा विस्थापन

दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी स्कॉट लुइस ने कहा कि यह आग चार घरों में फैल गई जिसके कारण 6 परिवार को घर छोड़कर निकालना पड़ा. संघीय विमान प्रशासन विमान की पहचान दोहरी इंजन वाले ‘शेषना 421सी’ के रूप में की है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर दो अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हालांकि उनकी स्थिति अभी कैसी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

कई हिस्सों में टूटा विमान

मल्तटोमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार विमान के नीचे गिरने से एक खंभा और बिजली के तार टूट गए जिसके कारण खेतों में भी आग लग गई. शहर के आवासीय क्षेत्र में मकान से टकराने के बाद विमान के कई हिस्से हो गए. इस शहर में लगभग 10000 लोग रहते हैं. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच कर रही है.

यह भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version