Airplane Crash : बस 20 मिनट में उतर जाऊंगी, विमान हादसे के पहले हमाद रजा की पत्नी ने कहा
Airplane Crash : वाशिंगटन के नजदीक विमान हादसे का शिकार हो गया. हमाद रजा अपनी पत्नी का वेट कर रहे थे. तभी अचानक खलबली मच गई.
By Amitabh Kumar | January 30, 2025 2:05 PM
Airplane Crash : वाशिंगटन के नजदीक रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. हमाद रजा एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वहां अचानक हलचल तेज हो गई. बचाव दल पोटोमैक नदी की ओर भाग रहे हैं. उसे पता चला कि अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान, जिस पर उनकी पत्नी सवार थीं, उतरते समय एक सैन्य हेलिकॉप्टर से टकरा गया. रजा ने सीबीएस न्यूज को बताया, ”मेरी पत्नी ने मुझे मैसेज किया कि वह 20 मिनट में उतर जाएगी. मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई उसे अभी नदी से बाहर निकाल ले.”
बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया
हादसे के संबंध में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन हताहतों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है. अभी यह नहीं बताया गया है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन हवाई अड्डे पर विमान की आवाजाही को रोक दिया गया. हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश और बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं. हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में हादसे के तुरंत बाद उतारा गया.
⚡️CCTV footage from the Kennedy Center in Washington DC allegedly shows the moment a plane crashed into a helicopter during landing at Reagan International Airport pic.twitter.com/9sVqnfXH46
विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर से मिले डेटा के अनुसार, ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या 5342 लगभग 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की ओर आ रही थी. ठीक इसी वक्त पोटोमैक नदी के ऊपर इसकी ऊंचाई तेजी से कम हुई. यह टक्कर दुनिया के सबसे अधिक निगरानी वाले हवाई क्षेत्रों में से एक में हुई. यह व्हाइट हाउस और यूएस कैपिटल से केवल तीन मील साउथ में है. एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर्स ने टक्कर से कुछ क्षण पहले ही विमान को एक छोटे रनवे, रनवे 33 पर उतरने की अनुमति दे दी थी.