रूस के दागेस्तान क्षेत्र में मुख्य हवाई अड्डे पर रविवार को सैकड़ों लोगों ने इजराइल के तेल अवीव से यात्रियों के पहुंचने के विरोध में विमान उतरने के स्थान पर प्रदर्शन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इा भीड़ ने यहूदी विरोधी नारे लगाए. रूसी समाचार एजेंसियों ने भी इस खबर को प्रकाशित की है. रूसी मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, भीड़ ने रूसी एयरलाइन ‘रेड विंग्स’ के विमान को घेर लिया. अधिकारियों ने मखछकला में स्थित हवाई अड्डे को बंद कर दिया और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि मखछकला मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल क्षेत्र दागेस्तान की राजधानी है. दागेस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मामले की जानकारी दी गई और कहा गया कि घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसमें नजर आ रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ लोग फलस्तीन के झंडे लहरा रहे थे और अन्य ने पुलिस की एक कार को पलटने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वरयरल वीडियो में नजर आ रहा है कि, भीड़ ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगा रही थी. वीडियो फुटेज में हवाईअड्डे पर एक गुस्साई भीड़ को भागते हुए साफ देखा जा सकता है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब