डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सांसद ने की भारत की तारीफ, कहा- ‘कोरोना के इस जंग में पीएम मोदी सबसे आगे’

Coronavirus के खिलाफ जारी जंग में अब अमेरिका के सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ की है. सांसद ने कहा है कि कोरोना के इस जंग में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. सांसद ने कहा कि इस जंग में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी और मजबूत हुई है.

By AvinishKumar Mishra | May 1, 2020 11:38 AM
feature

वाशिंगटन : कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में अब अमेरिका के सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ की है. सांसद ने कहा है कि कोरोना के इस जंग में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. सांसद ने कहा कि इस जंग में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी और मजबूत हुई है.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के प्रभावशाली सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवाओं जैसी अहम चिकित्सा सामग्री को बड़ी मात्रा में अमेरिका को मुहैया कराने के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए गुरूवार को कहा कि भारत कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अगुवा के तौर पर सामने आया है. सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने कहा कि भारत अमेरिका के सबसे करीबी और महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है और हमारे रिश्ते को हमेशा वाशिंगटन में दोनों पक्ष का समर्थन प्राप्त रहा है.

होल्डिंग ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अगुवा के तौर पर सामने आया और मुझे खुशी है कि इस वैश्विक महामारी के दौरान हमारी खास साझेदारी मजबूत बनी हुई है.’ होल्डिंग भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर कांग्रेस की कॉकस के सह-अध्यक्ष भी हैं.

उत्तर कैरोलिना के प्रभावशाली और डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के सांसद ने एक बयान में अमेरिका में महामारी संबंधी राहत कार्यों में भारतीय-अमेरिकी गैर लाभकारी संगठनों और सामुदायिक संगठनों द्वारा निभाई जा रही भूमिका की भी सराहना की. होल्डिंग ने कहा, ‘अमेरिकी सरजमीं पर सेवा इंटरनेशनल (भारत स्थित सेवा संगठन) मास्क, भोजन बांटने के लिए बिना थके काम कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि देशभर में कमजोर वर्ग के लोगों को भोजन तथा दवाएं मिले.’

Also Read: मतलबी हैं ट्रंप और व्हाइट ! हाउस जानिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति को क्यों किया अनफॉलो

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार कोविड-19 से निपटने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद के लिए अपने देश और अमेरिका दोनों में कड़ी मेहनत कर रही है. होल्डिंग ने कहा कि भारत ने दिखाया है कि वे दवाओं और चिकित्सा उत्पाद के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं को खुली रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि अमेरिका और भारत के अपने क्षेत्रीय पड़ोसियों को इसका फायदा मिल सके.

रिपब्लिकन सांसद ने कहा, ‘अप्रैल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अंतरराष्ट्रीय व्यापार के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम किया. तब से भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की बड़ी खेप जैसी अहम सामग्री मुहैया कराई.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version