America: अलबामा में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीबारी, मौके पर चार की मौत कई घायल
America Shootout: डेडविल पुलिस विभाग के पादरी के रूप में सेवाएं दे रहे बेन हेयेस ने बताया कि अधिकतर पीड़ित किशोर हैं. व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.
By Agency | April 17, 2023 10:08 AM
America Shootout: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां आये दिन इस तरह की घटनाएं दोहराई जा रही है. अमेरिका में गोलीबारी की ऐसी ही एक और घटना देखने को मिली है. अलबामा में जन्मदिन के एक कार्यक्रम के दौरान हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने यह जानकारी दी. यह घटना एक किशोरी के जन्मदिन पर आयोजित समारोह के दौरान डेडविल के एक डांस स्टूडियो में हुई. पुलिस ने फिलहाल किसी संदिग्ध को हिरासत में लेने की सूचना नहीं दी है और ना ही उसने घटना के बारे में कोई विस्तृत जानकारी मुहैया कराई है.
जो बाइडेन को दी गयी गोलीबारी की जानकारी
अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी के सार्जेंट जेरेमी बुर्केट ने बताया कि गोलीबारी परसों रात करीब 10:30 बजे हुई. उन्होंने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा- इस घटना में चार लोगों की जान चली गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं. डेडविल पुलिस विभाग के पादरी के रूप में सेवाएं दे रहे बेन हेयेस ने बताया कि अधिकतर पीड़ित किशोर हैं. व्हाइट हाउस ने बताया कि- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. उसने कहा कि वह स्थिति पर निकटता से नजर रख रहा है और हर प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों और कानून प्रवर्तकों के संपर्क में है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- हमारे देश को क्या हो गया है कि हमारे बच्चे बिना डर के जन्मदिन के समारोह में भी शामिल नहीं हो सकते? जब भी बच्चे स्कूल जाने, फिल्म देखने के लिए थियेटर जाने या उद्यान में जाने के लिए बाहर निकलते हैं तो माता-पिता को हर बार चिंता करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में बच्चों की हत्या का मुख्य कारण बंदूकें हैं. राष्ट्रपति ने आगे बताते हुए कहा- यह निर्मम और अस्वीकार्य घटना है.