Two legs at a time! pic.twitter.com/EHDOkIBigA
...— Don Pettit (@astro_Pettit) February 21, 2025
Viral Video Space: अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में कैसे जीते हैं की बार बड़ा सवाल बन जाता है. अपने रोज़मर्रा के कामों को भी मजेदार और अनोखे तरीके से करते हैं. हाल ही में नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जीरो ग्रेविटी में अपनी पतलून पहनने का अनोखा तरीका दिखा रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और यूजर्स इसकी खूब सराहना कर रहे हैं.
वीडियो में डॉन पेटिट हवा में तैरते हुए, एक सहारे की मदद से अपनी दोनों टांगों को एक साथ पतलून के सांचों में डालते हैं. इस मजेदार दृश्य में वह बड़े आराम से और शान से अपनी पतलून पहनते हैं, जैसे यह कोई रोज़मर्रा का काम हो. वीडियो में उन्होंने बस इतना ही लिखा है, “एक बार में दो पैर,” जो उनके इस अद्भुत प्रयास को दर्शाता है.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसे लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा है,” जबकि दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “काश ऐसा धरती पर भी हो,” और एक और यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा, “ज्यादा हवा में मत उड़ो भाई, आना तो जमीन पर ही है.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब