अफगानिस्तान के धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत, 24 घायल

उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, समांगन के ऐबक शहर के जहदिया मदरसे में दोपहर की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ.

By KumarVishwat Sen | November 30, 2022 7:12 PM
an image

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए इस बम धमाके में 16 लोगों की मौत और करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल, किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मदरसे में नमाज के दौरान हुआ विस्फोट

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, समांगन के ऐबक शहर के जहदिया मदरसे में दोपहर की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ. समंगन प्रांतीय अस्पताल के एक डॉक्टर का कहना है कि कम से कम 15 मृत और 27 घायल लोगों को इस अस्पताल में लाया गया है. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई.

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि उत्तरी समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में कई अन्य घायल हो गए. अभी तक किसी समूह या संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Also Read: अफगानिस्तान में महिलाओं पर एक और पाबंदी, पार्क और जिम जाने पर तालिबानी शासन ने लगाया प्रतिबंध

तालिबान के हाथ में सत्ता आने के बाद से जारी है विस्फोट

बताते चलें कि पिछले साल अमेरिका समर्थित असैन्य सरकार को सत्ता से हटाने के बाद तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद से अफगानिस्तान में विस्फोट और हिंसा एक नियमित मामला बन गया है. अधिकार समूहों ने कहा कि तालिबान ने मानव और महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने के लिए कई प्रतिबद्धताएं तोड़ी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version