Attack On Houthis : हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर अटैक, अमेरिका सहित 7 देशों ने मिलकर किया हमला
Attack On Houthis : यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने एक साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. खबर सामने आ रही है कि यमन में हूती विद्रोहियों के करीब 18 ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया गया है.
By Aditya kumar | February 25, 2024 12:10 PM
Attack On Houthis : यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने एक साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. खबर सामने आ रही है कि यमन में हूती विद्रोहियों के करीब 18 ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया गया है. साथ ही अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जानकारी देते हुए कहा है कि यमन की राजधानी सना में हूती के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं और इस दौरान 18 ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
F/A-18 Super Hornets launch from USS Dwight D. Eisenhower supporting strikes against on Iranian-Backed Houthi Targets on Feb. 24. pic.twitter.com/bTtRdsCkwg
साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि हूती आतंकी मालवाहक जहाजों पर हमला कर रहे थे और यमन को जो मानवीय मदद दी जा रही है उसे भी रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए उनके ऊपर इस तरह की संयुक्त कार्रवाई की गई है. साथ ही खबर आ रही है कि हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर यह बड़ी कार्रवाई ना केवल अमेरिका और ब्रिटेन ने की है बल्कि इसमें कुल आठ देश शामिल थे. ब्रिटिश और अमेरिकी फौजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड की फोर्स ने भी इस साझा हमले को अंजाम दिया.
Attack On Houthis :हूती विद्रोहियों की ताकत का खात्मा करना उद्देश्य
घटना की जानकारी देते हुए अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि हमले का उद्देश्य ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ताकत का खात्मा करना है. साथ ही उन्होंने कहा, ”हम हूती विद्रोहियों को बताना चाहते हैं कि यदि उन्होंने अपने अवैध हमलों को नहीं रोका तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. हूती मध्य पूर्वी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यमन तथा अन्य देशों को दी जाने वाली मानवीय सहायता के वितरण को बाधित करते हैं.’